व्यक्ति के पास 5 बोतलें देसी शराब की बरामद
घुमारवीं
घुमारवीं पुलिस ने एक व्यक्ति के पास 5 बोतलें देसी शराब की बरामद की है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस के एएसआई मोहर सिंह तथा हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद रात के समय गश्त पर थे। इसी दौरान बद्धाघाट की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था। इस व्यक्ति ने अपने कंधे पर एक बैग उठा रखा था। पुलिस की टीम को देखकर यह व्यक्ति घबरा गया। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को रोककर उसका नाम व पता पूछा तथा उसके बैग को चेक किया। पुलिस ने बैग के अंदर 5 बोतलें देसी शराब की बरामद की। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को शराब ले जाने का परमिट पेश करने को कहा लेकिन आरोपी कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हिमाचल एक्साइज एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।