.
अस्पताल परिसर में धूल फांक रहा ऑक्सीजन प्लांट
घुमारवीं.
कोरोना के बढ़ते केस और ऑक्सिजन की किल्लत के चलते कोविड केअर सेंटर घुमारवीं में ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी तो खरीद कर रख दी गई परंतु अभी तक इसका संयोजन नहीं किया जा सका है। अप्रैल महीने में आई कोरोना कि दूसरी लहर के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए इस प्लाट की जरूरत महसूस की गई थी। लगभग 25 लाख की लागत से घुमारवीं पहुंचा ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित किया गया है। लेकिन अभी इंस्टाल नहीं हो पाया है। मरीज इस सुविधा के इंतजार में हैं। बरहाल यह देखना होगा कि कब तक यह सिस्टम
इंस्टाल होगा और कब लोगों को यहां पर ऑक्सीजन मिलना शुरू होगा। सुस्त कार्यपरणाली घुमारवीं स्थित कोविड केअर सेंटर के संचालन में परेशानी का सबब बन गई है। इस प्लांट के लिए लाई गयी मशीनरी 2 सप्ताह से धूल फांक रही है। गनीमत यह है कि कोरोना कर्फ़्यू लगने के बाद मरीजों की संख्या में कमी आई है वरना हालात कुछ और भी हो सकते थे।
गौर रहे कि कोविड केयर सेंटर घुमारवीं में लगभग 25 लाख की लागत से ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित किया जाना है। प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध करवाने की मांग पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों के लिए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भेजे थे। लेकिन अभी तक इसकी सुविधा का लाभ यहां लोगों को नहीं मिल रहा है। वहीं प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भूमि का चयन नहीं हुआ था। भूमि का का चयन कर लिया गया है और शीघ्र कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिनीत शर्मा ने बताया कि प्लांट शीघ्र स्थापित हो जाएगा।
ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भूमि का चयन नहीं हुआ था। भूमि का का चयन कर लिया गया है और शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित कर दिया जाएगा-राजीव ठाकुर, एसडीएम घुमारवीं