परमवीर चक्र नायब सूबेदार संजय कुमार राजकीय बहुत तकनीकी संस्थान बिलासपुर कलोल हिमाचल प्रदेश के छात्रों के लिए ऑनलाइन माध्यम से एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया
भराड़ी, 11 जून (रजनीश धीमान)
आज राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बिलासपुर कलोल हिमाचल प्रदेश के छात्रों के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान के द्वितीय एवं अंतिम वर्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लगभग 62 छात्रों ने भाग लिया । एक्सपर्ट लेक्चर के मुख्य वक्ता इंजीनियर भूषण शर्मा जो कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत हैं ।
इंजीनियर भूषण शर्मा ने बड़ी बारीकी से हाइड्रो पावर स्टेशन के बारे में तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से बताया और छात्रों के प्रश्नों का जवाब दिया उन्होंने यह भी बताया कि हाइड्रो पावर स्टेशन में इलेक्ट्रिकल विषय का पूरा ज्ञान होता है और छात्रों के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग में मदद करने का आश्वासन दिया ।
प्रधानाचार्य इंजीनियर दिनेश शर्मा के प्रयास से इस तरह की गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम से काफी समय से चल रही है । तकनीकी शिक्षा निदेशक श्री विवेक चंदेल जी की निरंतर प्रेरणा और अधिक प्रयास द्वारा ही यह संभव हो पा रहा है । इस एक्सपर्ट लेक्चर में श्री अश्विनी कुमार संदीप कुमार श्री विवेक वर्मा और श्रीमती प्रवीण भी उपस्थित थे । श्री संदीप कुमार एक्सपर्ट लेक्चर के मुख्य आयोजक थे

