सेनारिटायर्ड कैप्टन का बेटा जब आज लेफ्टिनेंट बना तो माता-पिता के साथ साथ पूरे क्षेत्र भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की घर घरवासड़ा पंचायत के अमन शर्मा आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट पास आऊट हुए हैं। अमन के पिता ज्योति प्रकाश शर्मा खुद सेना से रिटायर्ड कैप्टन है माता लता शर्मा सफल गृहिणी है जबकि बहन भानुप्रिया सफदरगंज अस्पताल दिल्ली में बतौर स्टाफ नर्स कोरोनावायरस के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही है।
अमन शर्मा की प्राथमिक पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी स्कूल में हुई, जबकि छठी से दस जमा दो तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल टीहरा में हुई। वहीं से उन्होंने एनडीए का एग्जाम दिया जिसमें वह असफल रहे फिर 1 साल की बकायदा कोचिंग लेने बाद दूसरे प्रयास में एग्जाम पास किया और एनड़ीए का एग्जाम 2016 में पास किया। इसके बाद 3 साल खडकवासला में ट्रेनिंग पूरी करने बाद पास आऊट हुए। वर्ष 2020 में वह इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में दाखिल हुए और 12 जून 2021 को बतौर लेफ्टिनेंट पास आउट हुए। अब अमन सात डोगरा में अपनी सेवाएं देंगे।
