संस्कृत डिग्री महाविद्यालय डंगार प्रदेश सरकार के अधिग्रहण
मोनिका । घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के लोगों की पिछले करीव 30 वर्षों से उठ रही मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया। श्री संस्कृत डिग्री महाविद्यालय डंगार का प्रदेश सरकार ने अधिग्रहण कर लिया जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोगो ने मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग का धन्यबाद किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जब पहली मर्तवा घुमारवीं दौरे पर आए थे तो स्थानीय विधायक राजेन्द्र गर्ग ने इन महाविद्यालय को सरकार के अधीन करने की मांग उनके समक्ष रखी थी। शुक्रबार को कैबिनेट की बैठक में इस कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई। 1962 में संचालित हुए इस महाविद्यालय की नींव डॉ दीनानाथ द्वारा रखी गई थी। व उस दौरान लगातार इस विद्यालय के सरकारी अधिग्रहण की मांग उठती रही थी। इससे पहले जितनी भी सरकारें आई हर सरकार के समक्ष इस मांग को क्षेत्र के लोग उठाते रहे हैं। लेकिन किसी भी सरकार ने लोगों की इस मांग पर ध्यान नही दिया था।
शुक्रबार को मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कैबिनेट की बैठक में इस महाविद्यालय के सरकारीकरण का प्रस्ताव रखा। व इसे केबिनेट में मंजूरी मिल गई। अब सरकारीकरण के बाद इस महाविद्यालय को हर वो सुबिद्याएँ मिलेंगी जो अन्य सरकारी कॉलेजों को मिलती हैं। क्षेत्र के लोगों में शामिल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद गौत्तम, प्रेमलाल, राजेश, अनिल, विपन, राकेश, रामचन्द, कुलतार पटियाल, कामराज, पवन, गोपाल सहित सेंकडो लोगों ने मंत्री राजेन्द्र गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कॉलेज के सरकारीकरण से क्षेत्र के सैंकड़ों विद्यार्थीओं के लिए सौगात है। लोगों ने मंत्री राजेन्द्र गर्ग व मुख्यामन्त्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
