गतवाड पंचायत के 133 लोगों ने करवाये कोरोना टेस्ट
भराड़ी ,12 जून (रजनीश धीमान)
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड में सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश की ग्राम पंचायतों में करवाए जा रहे रैपिड कोरोना टेस्ट करवाए गए।
जिसमेंं लोगो ने उत्साह दिखाते हुए टेस्ट करवाए तथा सम्पूर्ण पंचायत से पंचायत प्रतिनिधियों व स्टाफ सहित 133 लोगों ने टेस्ट करवाए। अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सोहन लाल ने बताया कि 133 सैंपल लिए गए जो सभी नेगेटिव रहे ।
