कोरोना संक्रमित परिवारों तक पहुंचाई सब्जी व फल की किटें
मोनिका शामा । घुमारवीं
प्रदेश युवा कांग्रेस ने ग्राम पंचायत कसारू के अंतर्गत गांव कलोह व बबेली मे पिछले सप्ताह एक साथ आये कोरोना प्रभावित संक्रमित परिवारों को वीरवार को महासचिव रजनीश मेहता की अध्यक्षता में सब्जी व फल की किटें वितरित की। रजनीश मेहता ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस जब से देश व प्रदेश में करोना महामारी ने पांव पसारे है तब से लेकर आज दिन तक लगातार लोगों की मदद के लिए तत्पर है और आगे भी लोगों की मदद करती रहेगी।
मेहता ने कहा कि गांव कलोह व बबेली में पिछले हफ्ते संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों के परिवार के सदस्यों को भी गृह संगरोध में रहना पड़ता है जिसकी वजह से वह अपने घरों से नहीं निकल पाते इसलिए युवा कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कार्यकारिणी सदस्य नितीश राणा और ब्लॉक युवा कांग्रेस घुमारवीं उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने संक्रमित परिवारों को सब्जी व फल स्वयं संक्रमित परिवारों में जाकर वितरित करने का बीड़ा उठाया और लगभग एक हफ्ते की सब्जी व फल वितरित किए। इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव अरविंद कालिया, प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य नीतीश राणा, ब्लॉक युवा कांग्रेस घुमारवीं उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, घुमारवीं एनएसयूआई कैंपस अध्यक्ष गौरीशंकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।