फोटो-एसडीएम राजीव ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए राजेश धर्माणी व अन्य
सिविल अस्पताल में शीघ्र शुरू हो सामान्य ओपीडी-राजेश धर्माणी
घुमारवीं
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर के माध्यम से जिलाधीश बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सिविल अस्पताल घुमारवीं में एक माह से बंद पड़ी ओपीडी को सुचारू रूप से चलाने की मांग रखी।राजेेेश धर्माणी ने कहा कि उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के लोग यहां सिविल अस्पताल में अपने उपचार को आते थे।
लेकिन कोविड केयर सेंटर होने के चलते यहां पर एक माह से ओपीडी बन्द है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी बन्द होने के कारण गरीब लोगों को भी निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है जिससे उन्हें आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही है। इस कोविड महामारी के चलते लोगों के रोजगार चले गए हैं ऐसे में उनकी और परेशानी बढ़ गई है।
उपमंडल एक बहुत बड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां का सिविल अस्पताल ही लोगों का एकमात्र सहारा है। परंतु पिछले एक महीने से इस अस्पताल की ओपीडी बंद होने से उपमंडल के लोगों को 22 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों में जाकर इलाज करवाना पड़ रहा है। इसके अलावा नगर परिषद पदाधिकारियों ने भी ओपीडी शुरू करने के लिए स्थान उपलब्ध करवाने की बात की है।
उनका कहना था कि अगर ओपीडी शुरू करवाने के लिए स्थान की दिक्कत हो रही है तो उसके लिए नगर परिषद घुमारवीं उपलब्ध करवा सकती है। परंतु लोगों की सुविधा को देखते हुए हर हाल में ओपीडी शुरू करवाई जाए। इस मौके पर नगर परिषद घुमारवीं के अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, राकेश कुमार, जिला कांग्रेस महासचिव सचिन चंदेल आदि मौजूद रहे।