10 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - विनोद गुप्ता
बिलासपुर 8 जून - सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 ई0 विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उप-मण्डल न0 1 के अंतर्गत आने वाले विद्युत अनुभाग बैरी में 11 के.वी.ए. बैरी से बरमाणा फीडर पर पेडों की कांट-छांट करने के कारण गांव खतेहड़, लघट, चान्गरू, बैरी रजादिया में 10 जून को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।