भराड़ी 14 जून (रजनीश धीमान)
विद्युत उपमंडल भराड़ी के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं वे 25 जून तक जमा करवा दें वरना कनेक्शना काट दिए जाएंगे। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता राजेश धीमान ने बताया कि उपभोक्ताओं के करीब 16 लाख 41 हजार 227 रुपये की राशि फंसी है। इसके लिए बोर्ड ने उपभोक्ताओं को 25 जून तक का समय दिया है। इसके बाद बिना सूचना के बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
घरेलू बिजली बिल का बकाया 9 लाख 22 हजार है। जबकि व्यवसायिक बिजली बिल का बकाया 4 लाख है। इसके अलावा एग्रीकल्चर संबंधी बिजली का बकाया बिल 54 हजार है। एनडीएनसी उपभोक्ताओं का बिजली बिल का बकाया 76 हजार है। छोटे उद्योगों के उपभोक्ताओं का बिजली बिल का बकाया एक लाख चार हजार रुपये है।
सहायक अभियंता राजेश धीमान ने कहा कि अगर 25 तारीख तक बिल जमा नहीं करवाते हैं तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे।