घुमारवीं में निगम की 18 बसों ने दी 20 रूटों पर सेवाएं
-निजी बसों के न चलने से निगम की बसों में बढ़ी भीड़
घुमारवीं
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बाद
कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही हिमाचल पथ परिवहन सेवा भी प्रदेश में बहाल हो गई। कोरोना कर्फ्यू के बाद बंदिशों में मिली छूट
पर घुमारवीं में दुकानदारों ने थोड़ी राहत ली है।
घुमारवीं उपमंडल में सोमवार को करोना कर्फ्यू के समय बन्द हुई परिवहन सेवा 37 दिन बाद दोबारा शुरू की गई। निजी बस सेवा पूरी तरह से बंद रही। जिस कारण परिवहन की बसों पर अधिक बोझ बढ़ गया और कुछ बसों में अधिक सवारियों बैठी। जानकारी के अनुसार घुमारवीं उपमंडल में 53 रूटों पर परिवहन की बसें दौड़ती हैं। कोरोना कर्फ्यू के बाद अब पहले दिन 18 बसें 20 रूटों पर चली। इसके अलावा निगम ने 4 रूटों पर अपनी अधिक बसें भेजी जहां परिवहन कि सेवाएं नहीं हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए इन अतिरिक्त रूटों पर बसें भेजनी पड़ी। लेकिन निजी बसों के न चलने के कारण निगम की बसों पर बोझ बढ़ गया है। जहां सरकार ने 50 फीसदी क्षमता से बसों में सवारियों को बैठाने के आदेश दिए हैं वहीं निगम की बसों में पहले दिन काफी भीड़ देखी गई। वहीं सोमवार को स्थानीय दुकानदारों ने समय में हुई बढ़ौतरी में बाद कुछ हद तक राहत की सांस ली है। गौर रहे कि कर्फ्यू ढील के बाद सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक बाजारों में दुकानें खुली रही। जिसके चलते अब बाजार में रौनक लौटने लगी है। वहीं लोगों का कहना है कि प्राइवेट बसें न चलने से उन्हें लोकल रुट की बसें नहीं मिल पा रही है जिससे उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और कई घंटों तक बस का इंतजार करना पड़ रहा है।
फोटो-निजी बसों का संचालन न होने पर निगम की बसों में क्षमता से अधिक बैठी सवारियां