प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क वितरित किए जा रहे गेंहू और चावल - KEHLOOR NEWS
Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क वितरित किए जा रहे गेंहू और चावल - KEHLOOR NEWS

Views


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क वितरित किए जा रहे गेंहू और चावल

बिलासपुर 

 कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान निर्धन परिवारों को भोजन के लिए कठिनाई का सामना न करना पड़े और परिवार को पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध हो इसके लिए निर्धन परिवारों के लोगों को गेंहू और चावल उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लाभार्थिओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के प्रत्येक सदस्य को तीन किलो गेंहू तथा दो किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति मई व जून माह के लिए निःशुल्क वितरित किए जा रहे है।
  जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजेन्द्र पठानिया ने बताया कि सरकार की ओर से इस योजना के तहत इस जिला को माह मई व जून 2021 के लिए 764 मिट्रिक टन चावल व 1088 मिट्रिक टन गन्दम का आवंटन किया गया है। जिसमे से माह मई के लिए आवंटित मात्रा के चावल व गन्दम का स्टॉक भारतीय खाद्य निगम के भंडारों से शतप्रतिशत उठा लिया गया है तथा माह जून के लिए चावल शतप्रतिशत तथा गन्दम 83.05 प्रतिशत स्टॉक उठा लिया गया है।


  उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 240 उचित मूल्य की दुकानों में से 239 उचित मूल्य की दुकानों में मई माह के लिए खेप शतप्रतिशत पहुंच चुकी तथा माह जून के लिए चावल 10 प्रतिशत तथा गन्दम 11.90 प्रतिशत मात्रा उचित मूल्य की दुकानों में पहुँचाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि माह मई के लिए चावल 75.23 प्रतिशत तथा गन्दम 77.53 प्रतिशत उपभोक्ताओं को वितरित किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 45,320 राशन कार्ड धारक हैं जिनके अन्तर्गत 179016 लाभार्थिओ को प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति 2 किलो चावल व 3 किलो गेंहू मई तथा जून माह के लिए निःशुल्क वितरित कर लाभान्वित किया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी के दौरान गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजी-रोटी के लिए समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि राशन वितरित करने के लिए उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को खोलने और बंद करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है ताकि सभी उपभोक्ताओं को राशन की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके।


उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला बिलासपुर में उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य वस्तुओं का उचित वितरण करने के निर्देश दिए गए है ताकि कोरोना कफ्र्यू के चलते लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लोगों को चावल तथा गेंहू निर्धारित समय में कोटे के अनुसार वितरित करने के निर्देश दिए गए है।


उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में उचित मूल्य की दुकानों में प्रतिदिन कार्य प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक तथा दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन का समय होगा। उसके उपरांत 2 से 5 बजे तक कार्य होगा। रविवार को प्रातः 9ः30 बजे से 6ः30 बजे तक गर्मियों में तथा प्रातः 9ः30 से 6 बजे तक सर्दियों में कार्य होगा।


उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर राशन लेते समय एक स्थान पर 4-5 लोगों से ज्यादा इकटठे न हो, उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें, सही ढंग से मास्क पहने और सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad