हर पंचायत में जाकर लोगो का हाल जान रही युवा कांग्रेस :आशीष
बिलासपुर
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी में जिला बिलासपुर के नेता, समाजसेवी संस्थाए व समाजसेवी लोग जनता तक मदद पहुंचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने भी इस क्रम को लगातार आगे बढ़ाते हुए आज पंचायत कुहमझवाड़, रोहिण व बल्हचुराणी पंचायतों का दौरा किया और जनता को कुशलक्षेम पूछा इस मौके पर उन्होंने अपनी गृह पंचायत कुहमझवाड़ में पंचायत प्रधान रेखा ठाकुर व पंचायत उपप्रधान रत्न सिंह ठाकुर से मुलाकात की और पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत के लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए ऑक्सिमिटर वितरित किये साथ मे पंचायत को सेनेटाइज करने के लिए सेनेटाइजर,मास्क व ग्लब्ज भी दिए ।
आशीष ठाकुर ने बताया कि इस दौरान वो रोहिण पंचायत प्रधान देव राज व युवा क्लब के साथियों से मुलाकात कर सेनेटाइजर, मास्क ओर ग्लब्ज दिए । उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात बल्हचुराणी के प्रधान सोमा देवी व उपप्रधान राकेश ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें सेनेटाइजर, मास्क ओर ग्लब्ज दिए गए। आशीष ठाकुर ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।इस मौके पर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अंकुश ठाकुर,पंछी,सुभम चंदेल,सौरव सांख्यान व अन्य लोग उपस्थित रहे।