खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का दौरा
Type Here to Get Search Results !

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का दौरा

Views
   फोटो:-कोठी में सस्ते राशन के डिपो का निरीक्षण करते हुए

           



खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का दौरा

घुमारवीं


हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने रविवार को कोविड 19 के दौरान संकट की इस घड़ी में घुमारवीं विधनसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगो की समस्या सुनी। उन्होंने भाजपा के कार्यक्रम सेवा ही संगठन है के तहत जररूत मंद लोगों तक मास्क व सेनिटाइजर पहुंचाने के लिए घुमारवीं


चुनाव क्षेत्र के ग्राम केंद्रो में बूथ अध्यक्षों व ग्राम केंद्र प्रमुखों को मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने 12 ग्राम केंद्रों के 53 बूथों के बूथ अध्यक्ष को मास्क व सेनिटाइजर वितरित किये। जिनमें ओहार, भगेड़, अमरपुर, शहरी इकाई घुमारवीं, दाबल, कोठी, मेहरन, करलोटी, टकरेडा, तलाओ, पट्टा व कपाहड़ा ग्राम केंद्रों में मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए। गर्ग ने भाजपा के बूथ अध्यक्षों व ग्राम केंद्र प्रमुखों को मास्क व सेनिटाइजर का वितरण करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोविड की इस मुश्किल घडी में जरूरत मंद लोगों तक इस सामग्री को पहुंचाए। 

ताकि वह शीघ्र इसका लाभ उठा सके। गर्ग ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने स्तर पर घर घर में जाकर लोगों से पूछताछ करें, उनका कुशलक्षेम जाने और यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति बाहर सामान लेने नहीं जा सकता है तो कार्यकर्ता उस परिवार तक आवश्यक सामान भी अवश्य पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में जयराम सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है। इस दौरान उन्होंने कोठी में सस्ते राशन के डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से कोरोना काल में कोरोना प्रोटोकाल व सरकार द्धारा दिशा निर्देशों की अनुपालना करने का आग्रह किया। ताकि कोरोना की चेन को तोडा जा सकें । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष परषोत्तम शर्मा, कैप्टन सुरजीत, भाजयुमो अध्यक्ष सौरभ ठाकुर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन वर्मा मौजूद रहे।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad