ब्रेकिंग न्यूज
घुमारवीं उपमंडल के लड़याणी गांव के साथ कंगरी पलंगरी में बड़ी ही दुखद घटना घटि । कर्मचंद और उसकी पत्नी घास काटने गए हुए थे वहां पर कर्मचंद के उपर जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिससे कर्मचंद बहुत बुरी तरह से घायल हो गया । कर्मचंद की पत्नी ने हिम्मत करके सूअर पर दरात से हमला करके छुड़ाया ।। गांव वालो मदत्त कर उनको भराड़ी अस्पताल पहुंचा दिया है ।