जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि बिलासपुर में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाए ताकि इस आपदा की घड़ी में कोरोना से झुझ रहे लोगों को ऑक्सीजन की कमी न हो सके उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है देश मे रोजाना 4 लाख से अधिक कोरोना के मामले आने शुरू हो गए है देश के कई राज्यो में प्रयाप्त ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के वजह से आये दिन सैकड़ों लोग अपनी जान से हाथ धो रहे है उन्होंने कहा कि अभी तक हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है पर भविष्य के गर्भ में क्या छिपा हुआ है इस बारे में टिपणी नही की जा सकती है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रयास किये जायें ताकि लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके साथ के साथ उन्होंने
जिलाधीश बिलासपुर रोहित जम्वाल की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने एम्स प्रबंधन को खत लिखकर अस्थाई तौर पर महिला रोग विशेषज्ञ, एमडी ओर रेडियोलॉजिस्ट की मांग क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के लिए की है,आशीष ठाकुर ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि इस कोरोना महामारी में जिला बिलासपुर में कंही भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सहायता की जरूरत होगी तो हम सदैव उसके लिए तैयार है और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा के लिए ततपर हैं,उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सरकार और प्रशासन बहुत जल्द हमारी मांगों को सुनेगा और जल्द ही बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा साथ मे अस्पताल की व्यवस्थाओं में भी सुधार होगा और जल्द ही हम सब मिलकर कोरोना महामारी पर विजय हासिल कर लेंगे।