हिमाचल में बारिश का कहर, चंबा में बादल फटने से भारी नुकसान
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल में बारिश का कहर, चंबा में बादल फटने से भारी नुकसान

Views

Heavy rainfall in Himchal: बर्फबारी के चलते लेह-मनाली राजमार्ग फिर से बंद हो गया है. लाहौल पुलिस के अनुसार, केलांग के आगे सभी प्रकार के वाहनों के लिए, पूर्ण रूप से अवरुद्ध है. राष्ट्रीय राजमार्ग-03 पर वाहनों को केवल केलांग तक आने-जाने की अनुमति है.


चम्बा. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (Rain) ने जमकर कहर बरपाया है. सोमवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश (Rain) मंगलवार सुबह तक जमकर बरसी है. आलम यह है कि चंबा जिले में बादल फटा (Cloud Brust) है और इसमें काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, अब तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह चम्बा (Chamba) जिला के विकासखंड मैहला के ग्राम पंचायत कुनेड में बादल फटा है. इस दौरान लोगों की फसलों सहित जमीन पानी में बह गई है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. किलोड पंचायत में भी बारिश से भारी नुकसान होने के समाचार मिला है. वहीं, चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग भी कलसूई के पास बाधित हो गया है और इससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है. प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई है.



लगातार दो दिन से बारिश -
शिमला में सोमवार को लगातार दूसरे दिन शाम होते ही बादल झमाझम बरसे. मंडी और कांगड़ा के पालमपुर में झमाझम बारिश से गेहूं की फसल खेतों में ही भीग गई. कुल्लू की सैंज घाटी के मनाऊगी गांव में सोमवार दोपहर बाद हुई एकाएक बारिश से पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस गया. मनाऊगी और तुंग गांव को जोड़ने वाली पुलिया मलबे के साथ बह गई.

मंगलवार को भी छाए बादल- 
मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में छह और सात मई अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी हुई है. मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में नौ मई और मैदानी क्षेत्रों में सात मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है.
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad