हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए मारामारी चल रही है। 24 मई को लगाई जाने वाली वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कराने के लिए शनिवार दोपहर ढाई बजे एक साथ कोविन पोर्टल खोला गया लेकिन कई जगहों पर यह महज 5 सेकंड में ही फुल हो गया।
स्लॉट फुल होने के बाद लोग जिले में अन्य जगह में स्लॉट बुक कराने में लगे रहे, लेकिन बुकिंग नहीं हो पाई। लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्लॉट खोलने का एक ही समय निर्धारित किया है। पहले जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर पोर्टल खोलते थे। शनिवार को एक साथ ढाई बजे पोर्टल खोला गया।
लोग पोर्टल खोलने से पहले मोबाइल से चिपके रहे लेकिन कई लोगों को मायूसी ही हाथ लगी। प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक निपुण जिंदल ने बताया कि लोगों ने स्लॉट बुक कर दिए हैं। 24 मई को लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि 18 से 44 साल तक के 40,343 लोगों को 17 और 20 मई को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।