कोरोना वायरस से निपटने व व्यवस्थाओं का जायजा लेने को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रविवार को लोक निर्माण विश्राम गृह घुमारवीं में एसडीएम शशि पाल शर्मा, बीएमओ अभिनीत व डीएसपी अनिल ठाकुर के साथ बैठक की।
गर्ग ने अधिकारियों को कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर इस स्थिति से निपटने को विचार विमर्श किया। गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी कमी लग रही है, उसे तत्काल पूरा कर लें। गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने पुख्ता प्रबंध किये हैं। उन्होंने कहा कि जिला में भी कोविड मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। इस दौरान गर्ग ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से होम आइसोलेशन पर रखे लोगों का हालचाल जानने के भी निर्देश दिए। बैठक में गर्ग ने प्रशासन व पुलिस को सर्तकता बरतने के निर्देश दिये।
पुलिस प्रशासन से भी सौहार्द वातावरण बनाए रखने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसको लेकर प्रशासन सजग रहे।गर्ग ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों व हालात के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि स्थिति पर कुछ हद तक काबू पाया जा सके। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि इस मुश्किल घड़ी में एक जुट होकर सरकार का साथ दें ताकि जल्दी से इस महामारी से उभरा जा सके।
फोटो-बैठक में मौजूद मंत्री राजेंद्र गर्ग व अधिकारी