![]() |
रोटरी क्लब घुमारवीं द्वारा किया 15 यूनिट रक्तदान |
कोरोना जैसी महामारी जिसने आज पूरे विश्व को अपने चंगुल में जकड़ लिया है, आम जनमानस की मदद के लिए देश की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं आगे आकर अपना सहयोग दे रही है इसी कड़ी में रोटरी क्लब घुमारवीं व रेडक्रॉस सोसाइटी बिलासपुर की मदद से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन होटल M4U में किया गया । जिसमें कोरोना के पूरे नियमो का पालन किया गया । शिविर में रोटरी क्लब घुमारवीं के प्रधान अनिल शर्मा ने बताया कि क्लब के 15 सदस्यों द्वारा रक्तदान किया । उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समय समय जरूरतमंद लोगों की मद्दत करता रहा है औऱ भविष्य में भी करता रहेगा । क्लब की तरफ से प्रत्येक रक्तदानी को अल्पाहार, समृति चिन्ह व संस्था द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया । रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर से आए हुए कर्मचारियों को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया ।
रोटरी क्लब घुमारवीं के प्रधान अनिल शर्मा व सचिव गजेंद्र सिंह ने आए हुए लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी । इस रक्तदान शिविर में रोटेरियन सतीश सोनी, दीपक शर्मा ,विशाल कुंडी, सचिन गुप्ता, कपिल शर्मा, राजेश शर्मा, डा०अमित शर्मा, संदीप शर्मा, राजकुमार, विशाल शर्मा , रमेश चंद, अजय कुमार, रमेश भाटिया , राजपाल इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । शिविर में ग्राम पंचायत पट्टा के प्रधान रवि ठाकुर ने भी अपना रक्तदान किया साथ ही विपिन चंदेल ने एक शतक से भी ज्यादा बार आज अपना रक्तदान किया ।