जिस तरह एक फ़िल्म में हीरो अपने किरदार को निभाते हुए जबरदस्त एंट्री कर अच्छा काम करता है उसी तरह का एक वाक्य सोमवार को घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत पपलाह के गुग्गा मोहड़ा में देखने को मिला। जहां एक चलते ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के लिए ड्राइवर 1 किलोमीटर तक आग की लपटों के साथ ट्रक को बोर बैल तक ले गया।गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जिस तरह की आग की लपटें ट्रक से निकल रही थी उससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा था। लेकिन ड्राइवर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार गुग्गा मोहड़ाम मदयह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक में पशु चार लदा हुआ था जिसे खुंगन से डंगार की ओर ले जाया जा रहा था।
घास से लदे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी। ड्राइवर की मुस्तेदी व लोगों की सहायता से बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने का कारण सॉर्ट सर्कट बताता जा रहा है।