हमीरपुर — डाक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर के बाहर सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल की एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस में आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद किसी ने फायर ब्रिगेड का सूचित किया। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो एंबुलेंस के सड़क तक पहुंचते ही इसमें आग लग गई। एंबुलेंस के अगले भाग से आग की लपटें उठना शुरू हो गई। यह देखकर चालक एंबुलेंस से बाहर कूदा। वहीं आग लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया। सड़क के साथ लगती दुकानों के दुकानदार भी सहम गए। हालांकि एंबुलेंस के मध्य रखे फायर एक्सटींग्यूसर की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।