30 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित रहेगी
घुमारवीं
विद्युत मंडल घुमारवीं नंबर 1 के अंतर्गत आने वाले 11 केवी नसवाल घुमारवीं नंबर दो फीडर के अंतर्गत लकड़ी के खंभों को बदलने का कार्य 30 मई (रविवार) को प्रस्तावित है। जिसके चलते नसवाल, भदरोग, पट्टा, दाबला, कलरी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नरेश रणौत ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।