कंदरौर नसवाल 33 केवी एचटी लाइन के उचित रखरखाव को पेड़ों की टहनियों की होगी कांट- छांट
घुमारवीं
विद्युत उपमंडल घुमारवीं- एक के अंतर्गत आने वाली कंदरौर नसवाल 33 केवी एचटी लाइन के उचित रखरखाव तथा पेड़ों की टहनियों की कांट- छांट का कार्य 29 मई (शनिवार) को प्रस्तावित है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नरेश रणौत ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए 132/33 केवी सब स्टेशन हमीरपुर से बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। .
उन्होंने बताया कि डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर घुमारवीं में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में किसी कारणवश विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित होती है तो उसके लिए उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।