ब्यूरो :- हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के बीच पड़ोसी राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। बता दें की हिमाचल सरकार यह ऑक्सीजन जरूरत के हिसाब से पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए सप्लाई की जा रही है। प्रदेश में प्रतिदिन 41 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार हो रही है, जबकि इस समय 20 मीट्रिक टन से कम खपत है। महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए हिमाचल से वेंडर भेजे हैं।
कोरोना महामारी को देखते हुए अभी हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में ऑक्सीजन के प्लांट लगेंगे , यह दोनों प्लांट चम्बा और हमीरपुर जिले में लगेंगे परन्तु अभी इन प्लांटों को शुरू होने में एक सप्ताह लग जाएगा। प्रदेश में दो तरह से ऑक्सीजन तैयार हो रही है। एक हवा से दूसरी लीक्यूड। हवा से शिमला, सोलन, मंडी, रामपुर और जिला कांगड़ा में ऑक्सीजन तैयार हो रही है। यहां प्लांट स्थापित किए गए हैं, जबकि लीक्यूड जिसे सिलेंडर में भर कर लाया जाता है, इसके लिए ऊना, पांवटा, नगरोटा बगवां, मंडी और तीन जगह बद्दी में प्लांट लगाए गए हैं। इनकी 400 से लेकर 900 ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने की क्षमता है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खुद तैयार की जा रही है। यहां से आईजीएमसी और कमला नेहरू अस्पताल आपूर्ति की जा रही है।
हिमाचल के मेडिकल कालेजों और अन्य अस्पतालों में कोरोना के 900 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पताल में अगर 5000 लोग भी भर्ती होते हैं, तब भी ऑक्सीजन कम नहीं पड़ेगी। बता दें की आईजीएमसी में प्रतिदिन ऑक्सीजन के 523 सिलिंडर तैयार होते है जवकि बद्दी में 1500 मंडी में 900 नगरोटा में 700 पांवटा में 300 और जिला ऊना में 400 सिलिंडर प्रतिदिन तैयार होते है !