हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की गुरुवार को पीटरहॉफ शिमला में सुबह 10:30 बजे होने जा रही बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार कुछ कड़े फैसले ले सकती है। प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने पर निर्णय लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही बैठक में बढ़ते कोरोना के मामलों और मौतों के चलते सरकार वीकेंड लॉकडाउन पर निर्णय ले सकती है। कैबिनेट नर्सिंग कॉलेजों को बंद रखने या खोलने पर निर्णय लेगी। राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं पर चर्चा होगी। परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कैबिनेट बैठक मेें भाग नहीं लेंगे।