सार-
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80233 के पार पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 9983 से अधिक हो गए हैं। अब तक 69003 से अधिक संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1219 की मौत हुई है
विज्ञापन
विस्तार. -
हिमाचल प्रदेश में छह और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बुधवार शाम तक कांगड़ा में 286, सिरमौर 166, शिमला 143, हमीरपुर 85, चंबा 51, मंडी 24, कुल्लू 15 और ऊना में एक नया मामला आया। इसके अलावा कांगड़ा में तीन संक्रमितों की मौत हुई है। हमीरपुर में दो सिरमौर के पांवटा में एक संक्रमित की मौत हुई है।
वहीं, प्रदेश के परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका चिकित्सकों की देखरेख में आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। बिक्रम ठाकुर ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी। कहा कि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसके बाद कोरोना की जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने कहा मेरे संपर्क में आए लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा ले
विज्ञापन
कहां कितने सक्रिय केस-
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80233 के पार पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 9983 से अधिक हो गए हैं। अब तक 69003 से अधिक संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1219 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 526, चंबा 231, हमीरपुर 779, कांगड़ा 2203, किन्नौर 156, लाहौल-स्पीति 218, कुल्लू 394, मंडी 825, शिमला 1098, सिरमौर 914, सोलन 1815 और ऊना जिले में 824 के पार हो गई है।