खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सुनी जन समस्याएं
Type Here to Get Search Results !

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सुनी जन समस्याएं

Views
                        फोटो- समस्याएं सुनते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग


घुमारवीं -

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज बुधवार घुमारवीं विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश चहुमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकटकाल में भी जिस प्रकार प्रदेश आर्थिक तंगी से उभर रहा है उसके पीछे एक सशक्त नेतृत्व का कार्य प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है।




 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को निरंतर गतिमान कर रही है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उनकी प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांवों को सड़कों से जोड़ दिया जाए। जिन सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं थी उनकी टायरिंग का कार्य निरंतर चल रहा है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घंडालवीं बाया हटवाड़ जाहू सड़क के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। इस सड़क पर 8 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसी प्रकार तरौतड़ा दाबला सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार छत डून सड़क, मैहरन नैण सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र की पेयजल समस्या को समाप्त करने के लिए सतलुज नदी से पानी उठाया जाएगा। 

यह योजना अगले वर्ष तक शुरू हो जाएगी। इस योजना के बन जाने से घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से पानी की किल्लत दूर हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में कोविड-19 से पीड़ित रोगियों का पूरा पूरा ध्यान रखा जाए। इन रोगियों के खाने पीने का उचित प्रबंध होना चाहिए। शौचालयों की सफाई व्यवस्था बिल्कुल सही होनी चाहिए। इसके अलावा टीकाकरण के कार्य को और गति देने के निर्देश भी जारी किए गए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनोहर लाल शर्मा, बीएमओ घुमारवीं डॉक्टर अभिनीत सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad