हिमाचल प्रदेश: सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
सार-
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। संगडाह थाना से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात बोरली (संगडाह) के पास एक कार HP 79 4027 के खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे तो कार करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरी थी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला। सुनील दत्त निवासी गांव शिवपुर और विकास को गंभीर हालत में इलाज के लिए संगडाह अस्पताल पंहुचाया गया। विकास पुत्र राजू सैनी निवासी गांव भरतपुर, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की उपचार के दौरान मैडिकल कॉलेज नाहन में मौत हो गई। इसके अतिरिक्त विपिन ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह और सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह दोनों निवासी गांव शिवपुर, तहसील संगडाह जिला सिरमौर की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने थाना संगडाह में सड़क दुर्घटना का मामला दर्जकर छानबीन शुरू की दी है।