पश्चिम बंगाल में तैनात हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू निवासी एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई है। आसमानी बिजली गिरने से 41 वर्षीय नरेश ठाकुर निवासी गुगरा पीज की मौत से पूरी महाराजा कोठी शोक में डूब गई है। घटना की सूचना परिवार को रविवार रात को मिली है। नरेश कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बीएसएफ जवान की मौत से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।
नरेश की मौत की खबर मिलने के बाद मां, पत्नी और बहनें बेसुध हैं। एसडीएम कुल्लू डाॅ. अमित गुलेरिया ने कहा कि जिला कुल्लू के पीज क्षेत्र का रहने वाला बीएसएफ जवान नरेश ठाकुर पश्चिम बंगाल में तैनात था। रविवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक जवान के शव को कुल्लू लाया जा रहा हैपश्चिम बंगाल में आसमानी बिजली से हिमाचल के बीएसएफ जवान की मौत।

