30 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी-शमशेर सिंह ठाकुर।
बिलासपुर 28 अप्रैल - सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत उपमंडल -1 ई0 शमशेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल-1 के अन्तर्गत आने वाले अनुभाग घाघस में बैरी से लेकर दयोली तक टहनियो की कांट छांट का कार्य किया जाना है जिसके कारण बैरी से दयोली फीडर में गांधी रोपा, मानर, कन्ज्योटा, दयोली, चमलोग व आसपास के क्षेत्र में 30 अप्रैल को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मौसम व परिस्थितियों के अनुसार शट डाउन मंे बदलाव किया जा सकता है।