जिला बिलासपुर में कोविड-19 की निगरानी के लिए सैक्टर अधिकारी तथा पुलिस सैक्टर अधिकारी किए नियुक्त
Type Here to Get Search Results !

जिला बिलासपुर में कोविड-19 की निगरानी के लिए सैक्टर अधिकारी तथा पुलिस सैक्टर अधिकारी किए नियुक्त

Views
  • जिला में कोविड-19 की निगरानी के लिए सैक्टर अधिकारी तथा पुलिस सैक्टर अधिकारी किए नियुक्त
  •  
  • बिलासपुर 28 अप्रैल - उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्रदेश सरकार/केन्द्र सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियों और दिशा निर्देशों और आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला टाॅस्क फोर्स समिति/सैक्टर अधिकारियों/पुलिस क्षेत्राधिकारियों/कर्मचारियों की सब कमेटियां गठित की गई है। यह कमेटियां अपने-अपने क्षेत्राधिकार में तत्काल प्रभाव से कार्य करना शुरू करेंगी।
  • उन्होंने बताया कि उमण्डल सदर बिलासपुर के शहर क्षेत्र में डीएफएससी बिलासपुर को सैक्टर अधिकारी और पीएसआई लेख राज (89880-21438) को पुलिस सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बरमाणा में अधिशाषी अभियंता विद्युत और एएसआई लक्ष्मण दास (82788-85036), चांदपुर/कन्दरौर/घाघस के लिए अधिशाषी अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एएसआई अशोक कुमार (94184-85956), कोठीपुरा/जामली में सहायक निदेशक मत्स्य और एएसआई विजय कुमार (94182-60117), ब्रहमपुखर/दयोथ/जुखाला/नम्होल में उप निदेशक कृषि और एसआई कर्ण सिंह (94187-94874) को नियुक्त किया गया है।
  •  
  • उन्होंने बताया कि उपमण्डल घुमारवीं के शहर क्षेत्र के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत को सैक्टर अधिकारी और एसआई मोहर सिंह (94182-68866) को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार छत/कपाहडा में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति और एएसआई पृथी चंद (94187-70605), उप तहसील भराड़ी में आबकारी और कराधान अधिकारी और एएसआई राज कुमार (94180-83682), अमरपुर/भगेड/पनोल में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण और एएसआई जगदीश चंद (94183-66990), हरलोग/कुठेड़ा/मल्यावर में भू संरक्षण अधिकारी और एएसआई विद्या सागर (94185-12785) को नियुक्त किया गया है।
  •  
  • उन्होंने बताया कि उपमण्डल झण्डूता के झण्डूता/ऋषिकेश में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति और एएसआई राकेश कुमार (86290-60498), कलोल/तलाई में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण और एएसआई राकेश कुमार (94184-80597), बरठीं में उप निदेशक उच्च शिक्षा और एएसआई हंस राज (70186-99596) को नियुक्त किया गया है।
  •  
  • उन्होंने बताया कि उपमण्डल श्री नैना देवी जी के स्वारघाट/गम्बरपुल में उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा और एएसआई रविन्द्र कुमार (94590-04337), श्री नैना देवी जी/कोट में एसडीओ लोक निर्माण और एएसआई रूपेन्द्र सिंह (94187-92876) को नियुक्त किया गया है।
  •  
  • उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त खण्ड स्तर की निगरानी टीम में बीडीओ, एसएचओ/एसआई/एएसआई, सम्बन्धित पंचायत सचिव, सम्बन्धित पंचायत प्रधान, उप प्रधान, बार्ड सदस्य और चैयरमेन/वाइस चैयरमेन/शहरी स्थानीय निकाय के पार्षद तथा तहसील स्तर की निगरानी टीम में तहसीलदार, एसएचओ, एसआई, एएसआई, सम्बन्धित पटवारी, सम्बन्धित पंचायत सचिव, सम्बन्धित पंचायत प्रधान, उप प्रधान, बार्ड सदस्य और चैयरमेन/वाइस चैयरमेन/शहरी स्थानीय निकाय के पार्षद खण्ड स्तर तथा तहसील स्तर पर मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के कार्यन्वयन की निगरानी और राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संगरोध आवश्यकताओं तथा कोविड-19 के रोगियों की निगरानी के लिए सम्बन्धित एसडीएम की सहायता करेंगे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad