शिमला: अब सिर्फ एक दिन में ही निपटानी होगी शादी, 20 लोग हो सकेंगे शामिल
Type Here to Get Search Results !

शिमला: अब सिर्फ एक दिन में ही निपटानी होगी शादी, 20 लोग हो सकेंगे शामिल

Views


विस्तार
 कोरोना महामारी में हिमाचल सरकार के आदेश पर शिमला जिला प्रशासन ने शादी समारोह में सख्ती कर दी है। शादी समारोह में अब 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। डीसी आदित्य नेगी ने  गुरुवार को इस बावत अधिसूचना जारी की है। उन्होंने जिले के सभी उपमंडल अधिकारियों को आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।  अधिसूचना के मुताबिक आयोजकों को सिर्फ एक दिन में शादी निपटानी होगी। दूसरे दिन आयोजन नहीं होंगे।

डीजे बजाने और धाम खिलाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। किसी भी समारोह में सामूहिक भोज नहीं दिया सकेगा। डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि उपमंडल अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। शादी समारोह का निरीक्षण भी एसडीएम ही करेंगे, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हर रोज कोरोना के 100 से अधिक मामले आ रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। 

समारोह के लिए लेनी होगी अनुमति  
डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि आयोजकों को समारोह की अनुमति लेनी होगी। शुभ मुहूर्त और कोविड मानकों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी जाएगी। शादियों में नई बंदिशों के मुताबिक अब करीबी लोग ही शामिल हो सकेंगे। 

शादी समारोह में निर्धारित समय के लिए मिलेगी अनुमति: डीसी

डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि आयोजक उपण्विभागीय मजिस्ट्रेट से विशिष्ट घंटों के लिए समारोह की अनुमति लेंगे। जो विशिष्ट स्थिति ;शुभ मुहूर्तद्ध और कोविड मानकों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अनुमति प्राप्त करेंगे। इस दौरान ही शादी में शामिल होने वाले लोग वर.वधू को आशीर्वाद देंगे। निर्धारित समय के बाद समारोह कोविड मानकों की अवहेलना के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मातृसदन शादियों की बुकिंग रद्द

 उधर, कांगड़ा जिले के ज्वालाजी संस्कृत महाविद्यालय और मातृ सदन में कोविड वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सेंटर संचालित किया जाएगा। इस स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मातृ सदन में शादियों की अग्रिम बुकिंग को रद्द कर दिया गया है। इस बाबत एसडीएम धनवीर ठाकुर ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के लिखित अनुरोध पत्र को मंजूरी दे दी है।

एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि महामारी के इस दौर आम जनता के लिए वैक्सीनेशन व टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दोनों स्थान स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लिए मातृ सदन में विवाह समारोहों के लिए तीन मई से सभी अग्रिम बुकिंग कैंसल कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मातृ सदन की बुकिंग के लिए अग्रिम राशि जमा कराने वाले लोग मंदिर कार्यालय से अपने पैसे वापस ले सकते हैं।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad