# उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत रोहल के गांव दोकरू के विपन कुमार को क्या पता था की आज मैं पानी का अंतिम घड़ा बोड़ी से लाने जा रहा हूं। विपिन कुमार सुपुत्र मनेजर सिंह आयु 35 वर्ष जैसे ही पानी का घड़ा लाने के बाद घर पहुंचा तो वह हार्ट अटैक से गिर पड़ा देखते ही देखते परिवार वालों ने उसे झंडूता हस्पताल पहुंचाया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर कर दिया वह मिनर्वा स्कूल घुमारवीं में कार्यरत थे तथा अविवाहित थे। इस घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल है । झंडूता के विधायक श्री जीत राम कटवाल जी ने इसका गहरा सोक प्रकट किया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करे।