दधोल कलां के डॉ हिमांशु शर्मा हुए भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर चयनित।
द धोल कला के डॉक्टर हिमांशु शर्मा का चयन भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर हुआ है ।उनकी नियुक्ति मिलिट्री हॉस्पिटल शिमला में कैप्टन के पद पर हुई है। डॉ हिमांशु शर्मा की आरंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर दधोल एवं उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा मिनर्वा पब्लिक स्कूल घुमारवीं से हुई है , उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई रूस की साइबेरियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी तोमस्क से की है उसके बाद उन्होंने इंडियन मेडिकल काउंसिल का टेस्ट क्वालीफाई करके आईजीएमसी शिमला से 1 साल की इंटर्नशिप की ।
इसके बाद हिमाशु शर्मा ने AFMS की परीक्षा पास की। उसके बाद उनकी नियुक्ति भारतीय सेना में डॉक्टर कैप्टन के पद पर हुई है ।हिमांशु शर्मा के पिता डॉक्टर किशोरी लाल शर्मा शिक्षा विभाग से प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत है। उनकी माता श्रीमती सुरेखा शर्मा GSSS Dangar में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। डॉ हिमांशु शर्मा के छोटे भाई शिवांशु शर्माने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।