नशे के विरुद्ध राजकीय उच्च विद्यालय बाड़ी मझेरवा ने निकाली जागरूकता रैली
राजकीय उच्च विद्यालय बाड़ी मझेरवा द्वारा ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशे के विरुद्ध एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों , महिलामंडलो और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लेकर समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
रैली में मुख्यरूप से उपस्थित ग्राम पंचायत प्रधान पंकज चंदेल ने बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि दूसरों को भी इस बुरी आदत से बचाने के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य शिक्षिका मंजू बाला ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नशा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से व्यक्ति और उसके परिवार को बर्बाद कर देता है।
जागरूकता अभियान में स्कूल के मुख्याध्यापक रमेश धीमान, शशि किरण, बबीता धर्मानी और अनुराग शर्मा और महिला मंडल प्रधान सपना, संतोष, वार्ड सदस्य सुनीता, पुष्पा, मनीषा, मीरा और कई स्थानीय ग्रामीणों ने भी रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।