पल भर में उजड़ा हंसता-खेलता परिवार, 20 वर्षीय अग्निवीर शहीद, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Type Here to Get Search Results !

पल भर में उजड़ा हंसता-खेलता परिवार, 20 वर्षीय अग्निवीर शहीद, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Views

पल भर में उजड़ा हंसता-खेलता परिवार, 20 वर्षीय अग्निवीर शहीद, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नागचला के समीप बुधवार को हुए सड़क हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। बाइक और कार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए सुंदरनगर उपमंडल के डैहर क्षेत्र की बरोटी पंचायत के भंतरेहड़ गांव निवासी 20 वर्षीय अग्निवीर प्रशांत ठाकुर ने एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। वीरवार को पालमपुर से सेना के जवानों की टुकड़ी सैन्य ट्रक के माध्यम से पार्थिव देह को सम्मानपूर्वक डैहर लाई। इसके उपरांत सतलुज मोक्षधाम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

सेना की टुकड़ी ने सलामी दी और अंतिम फायर कर वीर अग्निवीर को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ डैहर के अध्यक्ष कर्नल केआर वर्मा सहित संघ के पदाधिकारियों ने दिवंगत को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, समाजसेवी अभिषेक ठाकुर, डीएसपी भारत भूषण, थाना प्रभारी कमलकांत तथा सेना के अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया। अंतिम विदाई के दौरान प्रशांत ठाकुर अमर रहे के नारों से सतलुज मोक्षधाम गूंज उठा। क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में कहा कि देश ने एक होनहार और अनुशासित सपूत को असमय खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।

".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad