मुख्यमंत्री 17 दिसम्बर को एक दिवसीय बिलासपुर जिला प्रवास पर रहेंगे
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री 17 दिसम्बर को एक दिवसीय बिलासपुर जिला प्रवास पर रहेंगे

Views

मुख्यमंत्री 17 दिसम्बर को एक दिवसीय बिलासपुर जिला प्रवास पर रहेंगे

घुमारवीं में 69 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

घुमारवीं में अखिल भारतीय पेंशनर दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत

बिलासपुर, 16 दिसम्बर: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 दिसम्बर को जिला बिलासपुर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इस बीच वह घुमारवीं में ही अखिल भारतीय पेंशनर दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

इस बारे जानकारी देते हुए एक विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 17 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे घुमारवीं के टिक्करी हेलिपैड पहुंचेंगे तथा 6.08 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरान्त 10ः35 बजे घुमारवीं शहर पहुंचेगे तथा 4.82 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पुलिस थाना घुमारवीं का उद्घाटन तथा 6 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले फैमिली क्र्वाटर की आधारशिला रखेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 10ः55 बजे घुमारवीं बस स्टैंड पहुंचेगे तथा 6.13 करोड़ रूपये की लागत से अपग्रेड होने वाली 7 किलोमीटर लंबीअमरपुर-हड़सर-डाहड-जमन-घुमारवीं सड़क की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रातः 11ः15 बजे मुख्यमंत्री सीर खड्ड पुल पहुंचेगे तथा 34.95 करोड़ रूपये की लागत से 31 किलोमीटर लंबी घुमारवीं-बरठीं-शाहतलाई सड़क के उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास तथा 3.67 करोड़ रूपये की लागत से सीर खड्ड में निर्मित वर्षा जल संग्रहण कार्य (चेक डैम) का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11ः35 बजे बाड़ी मझेडवां में  6.80 करोड़ रूपये की लागत से सीर खड्ड के ऊपर बाड़ी मझेड़वां-डाहड-पनोल सड़क पर निर्मित होने वाले 68 मीटर जीप योग्य स्पैन पुल की आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे घुमारवीं स्थित एम फाॅर यू होटल पहुंचेंगे तथा अखिल भारतीय पेंशनर दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे ।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad