सीर उत्सव के अवसर पर सिविल अस्पताल घुमारवीं में लगा मल्टी स्पेशयलिटी हेल्थ कैंप
Type Here to Get Search Results !

सीर उत्सव के अवसर पर सिविल अस्पताल घुमारवीं में लगा मल्टी स्पेशयलिटी हेल्थ कैंप

Views

सीर उत्सव के अवसर पर सिविल अस्पताल घुमारवीं में लगा मल्टी स्पेशयलिटी हेल्थ कैंप

नामी चिकित्सा विशेषज्ञों ने किया मरीजों का उपचार तथा दिया आवश्यक परामर्श

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ, लोगों को घर-द्वार मिली विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं

घुमारवीं (बिलासपुर), 03 अक्तूबर: सीर उत्सव के अवसर पर नागरिक चिकित्सालय परिसर घुमारवीं में बहु-विशेषज्ञ (मल्टी स्पेशयलिटी) हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न नामी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को निःशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान किया। इस शिविर का शुभारंभ नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। इस शिविर के आयोजित होने से घुमारवीं क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ मिला है।

इस अवसर पर बोलते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि इस मल्टी स्पेशयलिटी हेल्थ कैंप आयोजन का प्रमुख उद्देश्य घुमारवीं व आसपास के लोगों को एक ही स्थान पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाना है ताकि यहां के लोगों को घर-द्वार ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी जांच एवं परामर्श उपलब्ध हो सके।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग एक हजार रोगियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिनमें गैस्ट्रो के लगभग 80, हृदय रोग के 65, हड्डी रोग 115, स्त्री रोग के लगभग 130, मनोचिकित्सा के 30, मेडिसिन के 150, नाक-कान-गला के लगभग 90, बाल रोग के 90, आंखों के 80, चर्म रोग के 115 तथा दंत रोग के लगभग 45 मरीजों की स्वास्थ्य जांच शामिल है।

उन्होंने शिविर में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी चिकित्सा विशेषज्ञों का आभार जताया तथा आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में घुमारवीं क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों से भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

हेल्थ कैंप में इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रदान की अपनी बहुमूल्य सेवाएं

इस बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में गैस्ट्रोलॉजी के डॉ. बृज लाल शर्मा, हृदय रोग (कार्डियोलॉजी) के डॉ. संजीव शर्मा, हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक्स) के डॉ. भारत भूषण, मनोरोग (साइकियाट्रिक) के डॉ. रवि शर्मा, त्वचा रोग (डर्मेटोलॉजी) के डॉ. सौरभ शर्मा, नेत्र रोग के डॉ. निशांत वर्धन, कान-नाक-गला (ईएनटी) के डॉ. मंजीत सिंह, मेडिसिन के डॉ. विवेक, बाल रोग (पीडियाट्रिक्स) विशेषज्ञ डॉ. अभिनव गौतम और स्त्री रोग (गायनेकोलॉजी) विशेषज्ञ डॉ. दीक्षित राणा ने मरीजों का उपचार किया तथा आवश्यक परामर्श प्रदान किया।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad