Ghumarwin News: नौसेना के पूर्व जवान का रहस्यमयी परिस्थितियों में कार के अंदर मिला शव
मुंह पर लगा था हीलियम गैस के सिलिंडर से जुड़ा ऑक्सीजन मास्क
ऊपर से पॉलीथीन का लिफाफा और सेलो टेप लिपटी हुई थी
सुसाइड नोट भी मिला, एम्स के विशेषज्ञ करेंगे पोस्टमार्टम
घुमारवीं शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर बल्लू में नौसेना के एक पूर्व जवान का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में कार के अंदर मिला है। मुंह पर हीलियम गैस के सिलिंडर से जुड़ा हुआ ऑक्सीजन मास्क लगा था। उसके ऊपर प्लास्टिक का लिफाफा और सेलो टेप लिपटी हुई थी। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
घुमारवीं थाना पुलिस सुसाइड नोट के बारे जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में फॉरेंसिक विशेषज्ञ करेंगे। नौसेना का यह पूर्व जवान वर्तमान में घुमारवीं के मोरसिंघी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर के पद पर तैनात था। जानकारी के अनुसार गांव भपराल निवासी विपन ठाकुर (47) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घुमारवीं शहर में क्वार्टर में रह रहे थे। वीरवार सुबह वह अपने किसी सहकर्मी के साथ बैंक में ड्यूटी पर गए। अपनी कार को घुमारवीं में ही खड़ा कर दिया। शाम करीब 6:00 बजे उन्होंने पत्नी को कॉल कर बताया कि सब्जी और अन्य सामान लेकर घर आ रहा हूं। काफी देर तक क्वार्टर नहीं पहुंचने पर पत्नी ने कॉल किया तो विपन का फोन बंद आया। पत्नी ने घुमारवीं में रहने वाले परिचित व्यक्तियों को इस बारे सूचना दी। उन्होंने तलाश शुरू की। रात करीब 9:00 बजे बल्लू में हाईवे किनारे विपन की कार एक ट्रक के पीछे खड़ी हुई दिखी।
ऊपर से पॉलीथीन का लिफाफा और सेलो टेप लिपटी हुई थी
सुसाइड नोट भी मिला, एम्स के विशेषज्ञ करेंगे पोस्टमार्टम
घुमारवीं शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर बल्लू में नौसेना के एक पूर्व जवान का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में कार के अंदर मिला है। मुंह पर हीलियम गैस के सिलिंडर से जुड़ा हुआ ऑक्सीजन मास्क लगा था। उसके ऊपर प्लास्टिक का लिफाफा और सेलो टेप लिपटी हुई थी। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
घुमारवीं थाना पुलिस सुसाइड नोट के बारे जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में फॉरेंसिक विशेषज्ञ करेंगे। नौसेना का यह पूर्व जवान वर्तमान में घुमारवीं के मोरसिंघी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर के पद पर तैनात था। जानकारी के अनुसार गांव भपराल निवासी विपन ठाकुर (47) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घुमारवीं शहर में क्वार्टर में रह रहे थे। वीरवार सुबह वह अपने किसी सहकर्मी के साथ बैंक में ड्यूटी पर गए। अपनी कार को घुमारवीं में ही खड़ा कर दिया। शाम करीब 6:00 बजे उन्होंने पत्नी को कॉल कर बताया कि सब्जी और अन्य सामान लेकर घर आ रहा हूं। काफी देर तक क्वार्टर नहीं पहुंचने पर पत्नी ने कॉल किया तो विपन का फोन बंद आया। पत्नी ने घुमारवीं में रहने वाले परिचित व्यक्तियों को इस बारे सूचना दी। उन्होंने तलाश शुरू की। रात करीब 9:00 बजे बल्लू में हाईवे किनारे विपन की कार एक ट्रक के पीछे खड़ी हुई दिखी।
अंदर वह अचेत पड़ा हुआ था। कार का शीश खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरे से कार की दूसरी चाबी मंगवाई गई। जब दरवाजा खोला गया तो सभी दंग रह गए। विपन के मुंह पर पॉलीथीन का लिफाफा और टेप से पूरी तरह से लिपटा हुआ था। मुंह में हीलियम गैस के सिलिंडर से जुड़ी पाइप लगी हुई थी। सिलिंडर का रेगुलेटर पूरी तरह खुला था। बता दें कि हीलियम गैस उड़ने वाले गुब्बारों में भरी जाती है। मौके पर मौजूद लोगों ने कई बार घुमारवीं पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई। इसके बाद एक परिचित व्यक्ति ही कार सहित विपन को अस्पताल ले गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
परिजनों ने पूरा सच सामने लाने की उठाई मांग
विपन ठाकुर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या के पहलुओं से जांच कर रही है। विपन के पिता भपराल पंचायत के प्रधान हैं। परिजनों ने मांग की है कि विपन ठाकुर की मौत का सच सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाईवे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाए। विपन के साथ किसी अन्य की मौजूदगी की जांच की जाए। हीलियम गैस सिलिंडर की खरीद और स्रोत का पता लगाया जाए। उधर, विपन के साथ रहने वाले लोगों का कहना है कि घटना के कई घंटे पहले तक वह सामान्य था। उसकी बातचीत में ऐसा कोई संकेत नहीं था कि वह तनाव में है। एक सफल कॅरिअर और पारिवारिक जीवन वाले व्यक्ति की इतनी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत कैसे हो सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम एम्स के विशेषज्ञों की निगरानी में कराया जाएगा। एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। कार से बरामद सभी सामान को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। कॉल डिटेल, मोबाइल डाटा सहित हर पहलुओं की जांच की जा रही है।
चंद्रपाल सिंह, डीएसपी, घुमारवीं