भराड़ी - बेलदार ने मिर्गी की दवा की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया, मौत
भराड़ी - पुलिस थाना भराड़ी के तहत देहरा हटवाड़ में लोक निर्माण विभाग के बेलदार ने मिर्गी की दवा की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालांकि स्वजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन जोनल अस्पताल बिलासपुर में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र उत्तम सिंह निवासी देहरा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक पवन कुमार को मिर्गी का दौरा पड़ते थे। जिसके लिए वह पिछले 30 सालों से दवाई खा रहा था।
रविवार शाम को उनकी पत्नी घर का काम कर रही थी तथा इसके पति चाय पीकर घर के ऊपर वाल मंजिल से नीचे आए और अचानक आंगन में नीचे गिर गये, यह दौडकर अपने पति के पास गई। जो थोडी देर बाद इसके पति को होश आई तो पूछने पर पता चला कि उन्होंने मिर्गी की दवाई खानी थी जो गलती से कोई अन्य दवाई खा ली है। जिस पर उसे सिविल अस्पताल बलद्वाडा ले गए।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोनल अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया। अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान पवन की मृत्यु हो गई। उधर डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मृतक की शरीर में किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं हैं। अभी पुलिस ने संदिग्ध माैत का मामला दर्ज कर लिया है।