उपमंडल घुमारवीं के तहत पट्टा गांव में सांप के काटने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का उपचार एम्स बिलासपुर में चल रहा था, लेकिन उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रिया पुत्री सुनील कुमार निवासी गांव पट्टा डाकघर नसवाल को 23 अगस्त को रात के समय घर पर ही जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन बच्ची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं ले गए। तबीयत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सकों ने बच्ची को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान सोमवार शाम को प्रिया की मौत हो गई। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया है।