Himachal HRTC Bus Accident: हिमाचल में बड़ा हादसा, HRTC बस 150 मीटर नीचे खाई में गिरी, 20 से 25 लोगों के घायल, बड़े जानमाल की आशंका
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मंडी जिले के सरकाघाट में एचआरटीसी की बस खाई में गिरी है. हादसे में 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि हादसा काफी सेवियर है. फिलहाल, डीएसपी सरकारघाट मौके के लिए रवाना हुए हैं. उन्होंने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि 20 से 25 लोग बस में सवार थे.
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि सरकाघाट-जमनी दुर्गापुर रूट पर जा रही थी और मसेरन के पास हादसे का शिकार हो गई.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सरकाघाट के मसरेन के पास यह हादसा पेश आया है. करीब नौ बजे के पास मसरेन के त्रांगला गांव में एक मोड से बस खाई में जा गिरी. त्रांगला की महिला मधू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज सुबह सुबह हमारे घर के पास एक बस खाई में गिरी है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि हादसे में कितने लोग घायल हैं.