HPBOSE 10th Result: मेरिट लिस्ट में बिलासपुर के 12 विद्यार्थियों ने बनाई जगह, रिद्धिमा शर्मा ने दूसरे स्थान पर
बिलासपुर जिले से 10वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में 12 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। बोर्ड की ओर से जारी की गई लिस्ट में राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल घंडालवीं की रिद्धिमा शर्मा ने 99.29 प्रतिशत अंक लेकर कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की पर्णिका शर्मा ने 99.14 प्रतिशत अंक लेकर कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मिनर्वा स्कूल घुमारवीं नित्या प्रत्यक्षा राजे ने 98.71 प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया है। स्वामी विवेकानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कंदरौर की शगुन शर्मा ने 98.57 प्रतिशत अंक लेकर कर सातवां स्थान प्राप्त किया है। नवचेतना पब्लिक स्कूल लेहड़ी सरेल की अंशिका शर्मा ने 98.43 प्रतिशत अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया है।
स्वामी विवेकानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कंदरौर के सिद्धार्थ, राजकीय उच्च पाठशाला सिल्ह की हर्षिता, मिनर्वा स्कूल रुद्रांश व्यास और स्वामी विवेकानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कंदरौर की सना ने 98.29 प्रतिशत अंक लेकर 9 वां स्थान हासिल किया है। राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल घंडालवीं की कंचन शर्मा, विवेकानंद मॉडल हाई स्कूल गेहड़वीं मानसी और अल्फा पब्लिक स्कूल बरठीं की इशिता चंदेल ने 98.14 प्रतिशत अंक लेकर 10 वां स्थान हासिल किया है