एनडीए की लिखित परीक्षा में चमके मिनर्वा के होनहार
-एनडीए की लिखित परीक्षा में मिनर्वा के 3 होनहार उतीर्ण
घुमारवीं
मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के छात्रों ने एक बार फिर देश की सेवा में आगे बढ़ने को कदम बढ़ाया है। एनडीए की लिखित परीक्षा में मिनर्वा स्टडी सर्कल के तीन छात्रों ने सफलता हासिल हुई है। इन बच्चों को एक सादे समारोह में प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
हाल ही 13 अप्रैल को हुई एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आया है, जिसमें मिनर्वा स्टडी सर्कल के 3 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इन छात्रों में हर्षित वर्धन, तन्मय कौशल व रुजुल ठाकुर शामिल हैं। यह उपलब्धि न सिर्फ मिनर्वा संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह इन छात्रों की मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को भी दर्शाती है। यह सफलता छात्रों की योग्यता और संस्थान की शिक्षा प्रणाली की पहचान है।
मिनर्वा स्टडी सर्कल के प्रबंधक राकेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीएससी की ओर से साल में दो बार परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में सफल हुए छात्र अब रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के इंटरव्यू की तैयारी में जुट गए हैं। राकेश चंदेल ने बताया कि छात्रों ने कठिन परीक्षा प्रक्रिया को पार कर यह सिद्ध किया है कि वे भविष्य में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में जाकर देश सेवा के लिए तैयार हैं।
मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने परीक्षा उतीर्ण करने वाले छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपने माता पिता, स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि केवल स्कूल के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। यह सफलता बच्चों की मेहनत व अध्यापकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को शैक्षणिक रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना विकसित करना है। उन्होंने सभी अध्यापकों व बच्चों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है।