संस्कार और सरोकार का केंद्र बने गाँव , बच्चे बने संस्कारवान : महेंद्र धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

संस्कार और सरोकार का केंद्र बने गाँव , बच्चे बने संस्कारवान : महेंद्र धर्माणी

Views

संस्कार और सरोकार का केंद्र बने गाँव , बच्चे बने संस्कारवान : महेंद्र धर्माणी 

अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार समाज के लिये निरंतर काम करते रहे 

घुमारवीं

घुमारवीं की समाज सेवी संस्था संस्कार सोसायटी का साधारण अधिवेशन 27 अप्रैल रविवार को संतोषी माता मन्दिर हारकुकार घुमारवीं में आयोजित किया गया । अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार समाज के लिये निरंतर काम करते रहना चाहिए , समाजिक काम करना ही संस्था का धेय है । संस्कार और सरोकार का केंद्र बने गाँव और बच्चें संस्कारवान बने ये बात संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहते हुए कहा  कि 2008 से संस्था निरंतर काम कर रही है औऱ निरंतर आगे बड़ रही है संस्था में केवल मेंबरशिप देना ही सब कुछ नही है बल्कि समाज के उथान के लिए सुझाव दे और उन सुझावों को समाज में लागू करना है । अगर हमारी एक कोशिश से कोई बच्चा आगे बढ़ा , कोई पौधा लगा होगा, कोई नशे से बाहर निकला हो या किसी गरीब जरूरतमंद को की मदत्त होने से काम बना तो वो संस्था के लिए बहुत बड़ी बात है । बच्चों की पढ़ाई , स्वास्थ्य , खेल यही संस्था की प्राथमिकता है । मैं अच्छा हु इससे काम नही चलेगा सब अच्छे कैसे हो इसपर विचार करना चाहिए । हमे गाँव मे  शारीरक गतिविधियों के साथ साथ मानशिक गतिविधियां भी चलानी चाहिए । बच्चो के लिए संस्कार की गतिवियो गाँव मे चलाये । बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास होना भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि अपने गांव में बच्चों के लिये अच्छा मोहाल दे ताकि गाँव नशा व चिट्टा मुक्त बन सके । 
                संस्था के अध्यक्ष कुन्दन रतवान ने वर्ष 2024 -25 में संस्था द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों  की पूर्ण जानकारी सभी सदस्यों के समक्ष रखी ।  संस्था के महासचिव डॉ तिलक राज धर्माणी ने पूरे वर्ष के आय वय की जानकारी सबके समक्ष रही और वर्ष 2024-25 में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था वर्षभर मेधावी छात्र सम्मान समारोह, संस्कार उत्सव, नव वर्ष कार्यक्रम, घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान, पौधारोपण कार्यक्रम , रक्तदान शिविर , स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसको लेकर अधिवेशन में चर्चा की गई । 

बॉक्स
संस्था ने पारित किया निंदा प्रस्ताव 

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जेहादी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या को भारत की एकता एवं अखंडता पर गंभीर हमला मानती है। संस्था इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करती है, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करती है। आम सभा इस्लामिक जिहाद के नाम पर विश्वभर में तथा भारत में फैल रहे आतंकवाद को राष्ट्रीय एकता के लिए एक गंभीर खतरा मानती है। संस्था भारत सरकार से मांग करती है कि इन राष्ट्रविरोधी शक्तियों के विरुद्ध कठोर एवं निर्णायक कार्रवाई की जाए, ताकि देश की संप्रभुता और सुरक्षा अक्षुण्ण बनी रहे। संस्कार सोसाइटी घुमारवीं की जनता से भी आह्वान करती है कि वे सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें तथा एकजुट होकर आतंकवाद का विरोध करें

            अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष अमृत लाल कतना, ग्राम पंचायत लुहारवी प्रधान आशा ठाकुर, विद्या सागर जोशी, प्रोफ़ेसर के एस वर्मा पूर्व वी सी कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी, कृष्ण सिंह ठाकुर, डॉ नरेश ठाकुर, कमल कतना, सुभाष गौतम, अश्वनी कतना,प्रेम सागर शर्मा,  रामश्वरूप शामा, देश राज भारद्वाज , अश्वनी शर्मा , अशोक शर्मा ,प्यार सिंह ,राजेन्द्र , देश राज शर्मा सतीश गौतम, प्रताप सिंह,  आदि उपस्तिथ रहे ।




 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad