स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में ऐसे शिविर निभाते हैं अहम भूमिका : धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में ऐसे शिविर निभाते हैं अहम भूमिका : धर्माणी

Views

स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में ऐसे शिविर निभाते हैं अहम भूमिका : धर्माणी

राजेश धर्माणी ने ठाई माता मंदिर, कोट में 15वें स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया शुभारंभ

बिलासपुर, 13 अप्रैल 2025 –

सेवा समिति, ठाई माता मंदिर, गांव व डाकघर कोट, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर द्वारा आयोजित 15वें स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आज सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया और आयोजन समिति की इस सराहनीय पहल के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की।

धर्माणी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। ऐसे शिविर न केवल लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

शिविर में नेत्र, हृदय, स्त्री रोग, अस्थि, सामान्य रोग, ईएनटी, दंत रोग, एक्स-रे, फिजियोथैरेपी, बीएमडी, ईसीजी, ब्लड शुगर, HbA1C सहित अन्य लैब जांच सेवाएं निशुल्क प्रदान की गईं। इस कार्य में डॉ. बैनी राम, डॉ. विजय सहगल, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. नितेश भारद्वाज, डॉ. अनुपा मित्तल, डॉ. सोनाली सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं।

शिविर में 600 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जो इस आयोजन की व्यापक सफलता और जन-भागीदारी का प्रमाण है।

राजेश धर्माणी ने समिति के सदस्यों, स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर सेवा, समर्पण और सामुदायिक भावना का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीण जनता से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील भी की।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad