घुमारवीं में जगह जगह जलाया जा रहा कूड़ा, बीमारी फैलने का खतरा
घुमारवीं
नगर परिषद घुमारवीं शहर के कूड़े को इकट्ठा करने के बजाए उसे जगह जगह जला रही है। इससे एक पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वही बीमारी फैलने का डर है।
बता दें कि नगर परिषद द्वारा कूड़े को इकट्ठा करने के लिए शुक्रवार व मंगलवार का दिन रखा गया है। लेकिन अब कूड़े को नगर के अलग अलग स्थानों पर जलाने के काम किया जा रहा है।
मंत्री राजेश धर्माणी के घर से 100 मीटर दूर, सुनहानी रोड, दकडी चौक और फुटब्रिज के नीचे सुबह शहर का कूड़ा इकठ्ठा कर जलाया जा रहा है। जिस कारण शहर में आने वाले लोगों सहित स्थानीय लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। कूड़े को जलाने का सिलसिला एक-दो दिनों से नहीं, बल्कि पिछले कई दिनों से चल रहा है। कूड़े के जलने से उड़ने वाली प्रदूषण रहित धुएं की लपटों से लोग परेशान है। जिससे स्वच्छ घुमारवीं के दावों की पोल यहां उड़ रहे जहरीले धुएं में उड़ती नजर आ रही है।
रोज सुबह कूड़ा इकठ्ठा किया जाता है तथा वहीं उसको आग लगा दी जाती है। जिससे सारे वातावरण में विषैला धुआं उड़ता रहता है। इससे यहां पर काम-काज के लिए आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगों सुनील शर्मा, प्रमोद, संजय का कहना है कि जब सुबह हम घुमारवीं बाजार पहुचते है तब कूड़े के ढ़ेर में आग लगी हुई होती है। इससे बाजार में व अन्य स्थानों पर विषैला धुआं उड़ता है। कूड़े के जलने से उड़ने वाले धुएं से लोगों का बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
जिन जिन स्थानों पर कूड़ा जलाया जा रहा है उसकी जानकारी इकठ्ठी कर जे ई को मौके पर भेजकर करवाई की जाएगी। :---
पवन शर्मा, प्रदुषण अधिकारी बिलासपुर