चंडीगढ़ सड़क हादसे में घुमारवीं के 24 वर्षीय युवक सहित तीन की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के बरोटा ग्राम पंचायत के छत्र गांव निवासी सुनील कुमार के इकलौते पुत्र आशीष कुमार का चंडीगढ़ के खरड़ में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय आशीष कुमार शनिवार को अपने दोस्तों से मिलने के लिए घर से चंडीगढ़ गया था। शाम को दोस्तों के साथ वह बाइक पर सवार होकर खरड़ की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक पैराफिट से जा टकराई। इस दुर्घटना में आशीष समेत तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जो फिलहाल आईसीयू में है।
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन आशीष कुमार को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशीष पढ़ाई में होशियार था और एनआईटी हमीरपुर से एमटेक कर रहा था। उसके पिता सुनील कुमार डंगार बाजार में इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं। आशीष की एक बहन भी है, जो बीफार्मा की पढ़ाई कर रही है।
आशिष घर का इकलौता बेटा था और गांव व परिवार में उसका बहुत प्यार था। उसकी आकस्मिक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।