Radha Krishna school Ghandalwin में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया।
Type Here to Get Search Results !

Radha Krishna school Ghandalwin में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया।

Views

*Radha Krishna school Ghandalwin  में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया।


 इस कार्यक्रम में *डॉक्टर के. र  धीमान रिटायर्ड वाइस चासंलर (Y.S Parmar University solan )*  ने  अपनी पत्नी सर्वेश धीमान के साथ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि  नन्द लाल ब्लॉक कांग्रेस प्रधान घुमारवीं  , सरला चौहान प्रधान ग्रामपंचायत Ghandalwin , घ्यान चंद  रिटायर्ड D.S.P. , Santosh Sharma Ex. SMC प्रधान RKPS Ghandalwin , श्री Amar singh  , रिटायर्ड कैप्टन   नरेश धीमन , रिटायर्ड हेडमास्टर श्री आजाद चंद ,  प्रेम सिंह ठाकुर रिटायर्ड  P.T.E , सुरेन्द्र कुमार B.D.C मेम्बर , अमर सिंह ठाकुर रिटायर्ड PTE ,  जितेंद्र गुलेरिया,  दीप राम शर्मा, श करतार सिंह चौधरी,  J.N वर्मा  सेक्रेटरी RKPS , बबली ठाकुर M.D RKPS विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

SMC प्रधान अंजु धीमान व SMC मेंबर सुदर्शना , अनिता  ने अपनी उपस्थिति व सहयोग दिया। स्कूल प्रबंधक कमेटी प्रधानाचार्य  सुनील ठाकुर  , उप प्रधानाचार्य श्री राजकुमार  , मुख्य अध्यापक  विनोद सागर जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। 

इस मौके पर  बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । 
कक्षा छठी के छात्राओं ने पंजाबी गाने पर अपनी बहुत ही एक सुंदर प्रस्तुति दी । 


कक्षा सातवीं  के विद्यार्थियों ने भगत के वश में है भगवान भजन  पर सुंदर प्रस्तुति दी। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने राम सिया राम भजन पर अपनी प्रस्तुति ।  विद्यालय के छात्रों ने बिलासपुर के प्रसिद्ध मोहना के ऊपर  लघु नाटिका  प्रस्तुत की। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सीनियर सेकेंडरी विंग के छात्र - छात्राओं ने भांगड़ा और नाटी की धुनों पर नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।
 विद्यालय के उप प्रधानाचार्य  राज कुमार जी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सबको विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत करवाया। जिसमें उन्होंने बताया कि *विद्यालय की छात्रा *अपूर्वी ठाकुर ने गत वर्ष दसवीं कक्षा में H.P.BOSE में आठवां स्थान हासिल कर मेरिट प्राप्त की तथा विद्यालय की छात्रा महक ने NEET परीक्षा पास की  साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेल गतिविधियों में भी अव्वल है जिनमें स्कूल छात्राओं रितिका व तनिषा ने U-12 National WUSHU compitition*  जो कि पंजाब के तरन तारण में संपन्न हुआ में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया। 

मुख्य अतिथि महोदय डॉ. K.R धीमान  ने  विद्यालय की उपलब्धियां को खूब सराहा और   गत वर्ष के मेधावी छात्रों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया व उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad